Welcome to DEVBHARTI TRIBAL FOUNDATION Official Website.
देवभारती ट्राइबल फाउंडेशन
MCA Reg. – U85300RJ2020NPL069722 PAN No. – AAHCD8495Q TAN No. – JDHD07031D
(The contribution is exempted from Income Tex u/s 80G (12) (iv) sub-section (5) of I.T. Act 1991)
Office : – Rishabhdeo , Udaipur , Rajasthan (India) - 313802
Website :– www.dtfindia.org
परिचय :- देवभारती ट्राइबल फाउंडेशन MCA (Ministry Of Corporate Affairs) Section – 8 Registered 80G & 12A भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था है |इसमें जो भी आयकरदाता दान (Donation) देता है |जिसे आयकर में छूट मिलती है |
उद्देश्य :- फाउंडेशन अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत समस्त वर्गों के बच्चों हेतु विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा केन्द्रों द्वारा निःशुल्क उचित शिक्षा प्रदान कर रहा है | महिलाओं और बच्चों जो गलियों-कुचो,चौराहों,फुटपाथों,खुले आसमान के नीचे जीवनयापन करने वालों को सामाजिक,शैक्षिक और आर्थिक अधिकार हेतु कार्य करना | सामाजिक कुरीतियों,निरक्षरता,दहेज़ प्रथा,बाल विवाह,बाल श्रम,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के खिलाफ घरेलू हिंसा एवं भेदभाव की प्रथा को समाप्त करने की दिशा में काम करना और उनके पुनर्वास हेतु उचित कदम उठाना तथा स्वस्थ परिवार नियोजन,जन्म नियंत्रण की दिशा में अभियान एवं शिक्षा/चिकित्सा जैसी कार्यशालाओं का आयोजन करना | जैव विविधता की समस्याओं के समाधान हेतु पर्यावरण संरक्षण,वृक्षारोपण और सभी परियोजनाओं/मुद्दों के विकास तथा रखरखाव की दिशा में अपना योगदान देना एवं केंद्र-राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करके विभिन्न योजनाओं को लागु करवाने में सहयोग देना | वृद्धाश्रमों की स्थापना करके वृद्ध,असहाय,दिव्यांग/विकलांग एवं निर्धन लोगों की सेवा करके उनको संबल देना एवं उनके पुनर्वास हेतु उचित कदम उठाना | रोजगारोन्मुखी और श्रम आधारित शिक्षा प्रणाली को शुरू करवाना तथा समाज के हर वर्ग की जरूरतों,आकांक्षाओं एवं उनके कल्याण को पूरा करने के लिये ऐसे शिक्षण केन्द्रों की स्थापना करके उनका प्रबंधन और संचालन करना है |